![]() |
मैगी पर लगा बैन हटा, बॉम्बे हाईकोर्ट से नेस्ले इंडिया को मिली राहत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 13, 2015, 15:11 pm IST
Keywords: Nestle India Bombay High Court Ban on Maggie Maggie sales Maggi noodles नेस्ले इंडिया बॉम्बे हाईकोर्ट मैगी पर बैन मैगी की बिक्री मैगी नूडल्स
![]() बॉम्बे हाईकोर्ट ने एफएसएसएआई और एफडीए के खिलाफ नेस्ले की याचिका को मंजूर कर लिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी पर एफएसएसएआई के आदेश को रद्द कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि एफएसएसएआई को मैगी पर बैन लगाने के फैसले पर सफाई देनी होगी गौर हो कि इसी साल 5 जून को सरकार ने नेस्ले इंडिया से मैगी नूडल्स को बाजार से वापस लेने के लिए कहा था क्योंकि उसमें सीसे की मात्रा स्वीकार्य सीमा से अधिक पाई गई तथा लेबल संबंधी अपेक्षाओं का भी उल्लंघन किया गया था। नेस्ले मैगी नूडल्स के नमूनों में सीसे की मात्रा 2.5 पीपीए की स्वीकार्य सीमा से अधिक पाई गई थी और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की उपस्थिति के संबंध में लेबल की अपेक्षाओं का उल्लंघन हुआ था। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|