Saturday, 02 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कैलेंडर के लिए न्यूड हुई विद्या बालन

कैलेंडर के लिए न्यूड हुई विद्या बालन मुंबई: फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में करियर शुरु करने वाली विद्या बालन की छवि एक बोल्ड लेकिन पारंपरिक अभिनेत्री के रूप बनी। अब फिल्म द डर्टी पिक्चर से विद्या ने अपनी उसी बोल्ड छवि को और भी निखारा है।

अब उससे भी आगे बढ़ते हुए विद्या ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के 2012 कैलेंडर के लिए नग्न तस्वीर खिंचवाई है। इस शूट में विद्या एक बाथ टब में नहाते हुए सिर्फ साबुन के झाग से लिपटी नजर आएंगी। अपनी सिल्क छवि को और आगे बढ़ाते हुए विद्या इसमें ज्यादा कमसिन दिख रही हैं।

फोटोशूट के बारे में विद्या कहती हैं, ‘पहले की हमारी जितनी भी फोटोशूट थी सभी एक से बढ़कर एक थी। हर बार हमने सेक्सूएलिटी के विचार पर ही काम किया है, अब हम कुछ ऐसा करना चाहते जो पहले नहीं किया गया हो।‘ विद्या ने यह भी कहा कि वह किस तरह रत्नानी के साथ बेहद सहज महसूस करती हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समझने का जरूरत नहीं होती है जब डब्बू साथ में होते हैं। हमारा आपस में ऐसा विश्वास बना हुआ है। अब ऐसा लग रहा है कि विद्या उम्र के साथ और भी ज्यादा बोल्ड होती जा रही है, शायद इसी लिए सबकुछ उतारने के साथ वो सेक्स पर खुलकर बात भी करती हैं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल