![]() |
61 का हुआ बॉलीवुड का 'रोबोट'
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 12, 2011, 14:17 pm IST
Keywords: रजनीकांत जन्मदिन रजनीकांत rajinikanth birthday rajini
![]() चेन्नई। 'रोबोट' रजनीकांत का आज 61वां जन्मदिन है. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनी का जादू बॉलीवुड में भी बोलता है और देश के बाहर भी. इस अवसर पर रजनी तमिलनाडु में अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे. इस खास मौके पर प्रशंसकों की ओर से मशहूर मैडम तुसाद संग्रहालय में अपने चहेते नायक रजनीकांत का मोम का पुतला लगाए जाने के लिए अपील की जाएगी. रजनीकांत का जन्म बेंगलुरू के मैसूर में 1950 में हुआ था. उन्हें तमिल फिल्मों का सुपरस्टार माना जाता है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया. सूत्रों की मानें तो रजनीकांत अपने 61वें जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दरअसल अपने इस जन्मदिन पर उनकी पूरे तमिलनाडु के अपने प्रशंसकों से मिलने की योजना थी. 'रजनीकांत वेल्फेयर मूवमेंट' के जरिए राज्य के प्रत्येक जिले से 20 से 25 प्रशंसकों को रजनीकांत से मुलाकात के लिए चुना गया है. इस बीच रजनीकांत फैन्स क्लब के उनके 63 हजार से ज्यादा प्रशंसक इस अवसर पर सोमवार को एक ऑनलाइन अभियान शुरू कर रहे हैं. इस अभियान के तहत मैडम तुसाद संग्रहालय में रजनीकांत का मोम का पुतला लगाए जाने की अपील की जाएगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|