Wednesday, 30 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी गीदड़भभकी

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 29, 2025, 16:34 pm IST
Keywords: पाकिस्तान   pakistan   india   pahalgam   जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम   रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी गीदड़भभकी

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. हमले के बाद से पाकिस्तानी नेता पूरी तरह बौखला गए हैं. भारत के सख्त रूख के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल हो गाया हैं. स्थिति यह है कि पाकिस्तान चीन के साथ अपने संबंधों की गहराई तलाश रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चीन के संबंधों को लेकर बयान मे कहा कि हमेशा पाकिस्तान का सपोर्ट किया है.

कश्मीर का एक हिस्सा तो चीन के पास हैं

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है, चीन की बड़ी अलग पोजीशन, कश्मीर का एक हिस्सा तो उनके पास भी है तो सारा ये जो कश्मीर का इश्यू है चीन भी इसमें एक स्टेक होल्डर हैं सिंधु नदी चीन से भी होकर आती है, तिब्बत से आती है. पाकिस्तान को चीन ने हमेशा सपोर्ट किया है.

ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर दिया बयान 

मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका के लेकर भी बयान मे कहा कि अमेरिका किसी का पक्ष नहीं ले रहा है और अभी रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे हालात नहीं हैं. वैसे देखा जाए तो पाकिस्तानी नेताओं को पता ही नहीं है वो कह क्या रहे हैं. 

ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान से मारी पलटी 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू में कहा था कि भारत के साथ जंग निश्चित हैं. ख्वाजा आसिफ ने ये बयान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए दिया था. अब ख्वाजा आसिफ ने इस बयान से पलटी मार ली है. ख्वाजा आसिफ का कहना है कि उन्होंने इसकी संभावना बताई थी. यह नहीं कहा था कि जंग  होने वाली है. हालाँकि, ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बीच बॉर्डर पर इस समय तनाव चरम पर है.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल