![]() |
शरबत जिहाद पर बाबा रामदेव का बयान- मैंने नाम नहीं लिया था
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 19, 2025, 8:38 am IST
Keywords: शरबत जिहाद बाबा रामदेव रूह अफजा Ramdev Baba Ramdev
![]() नई दिल्ली पतंजलि के संस्थापक और योगगुरु बाबा रामदेव एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पलटवार करते हुए कहा— “अगर आप 'शरबत जिहाद' कह सकते हैं, तो कोई आपको 'योग जिहाद' कहे, तो क्या कहेंगे?” राजनीतिक बवाल भी जुड़ा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी रामदेव के बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि “धर्म और नफरत के सहारे बाबा अपने उत्पाद बेचने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि कांग्रेस इस बयान का विरोध सड़क से संसद तक करेगी. बाबा का पलटवार इसके जवाब में रामदेव ने एक और वीडियो में कहा— “अगर किसी को सच्चाई सुनकर मिर्ची लग रही है, तो लगे. संविधान ने मुझे बोलने का हक दिया है और मैं बोलता रहूंगा. मैं आतंकवाद की बात नहीं कर रहा, लेकिन उनकी निष्ठा किस ओर है, यह जगजाहिर है. शरबत जिहाद’ शब्द के इस्तेमाल पर उठे विवाद में उन्होंने शुक्रवार को मथुरा में सफाई दी और अपने पुराने बयान का बचाव किया. क्या कहा बाबा रामदेव ने? रामदेव ने कहा— “मैंने किसी कंपनी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया था. अगर किसी ने खुद ही इसे अपने ऊपर ले लिया, तो हो सकता है वे वही कर रहे हों जिसकी मैंने बात की.” उन्होंने आगे कहा, "हमदर्द जैसी कंपनियों को अगर लगता है कि वे इस्लाम को समर्पित हैं और मस्जिद-मदरसे बना रही हैं, तो उन्हें तो खुश होना चाहिए." उनके मुताबिक, उनका उद्देश्य सनातन धर्म के लोगों को जागरूक करना है— “कौन से उत्पाद और संस्थान हमारे गौरव को बढ़ा रहे हैं, और कौन धर्म विशेष का प्रचार कर रहे हैं, यह पहचानना जरूरी है.” विवाद कैसे शुरू हुआ? 3 अप्रैल को बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शरबत और सॉफ्ट ड्रिंक्स के नाम पर ‘जिहाद’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा था कि, “एक कंपनी शरबत बेचती है, लेकिन उससे जो पैसा आता है, उससे मस्जिद और मदरसे बनते हैं. अगर आप पतंजलि का शरबत पीते हैं, तो उससे गुरुकुल और पतंजलि विश्वविद्यालय बनते हैं. इसलिए यह शरबत जिहाद है.” प्रतिक्रिया में उठे सवाल बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई. खासकर हमदर्द कंपनी के रूह अफ़ज़ा को लेकर यह माना गया कि रामदेव का इशारा उस ब्रांड की ओर था. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी ब्रांड का नाम नहीं लिया था. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पलटवार करते हुए कहा— “अगर आप 'शरबत जिहाद' कह सकते हैं, तो कोई आपको 'योग जिहाद' कहे, तो क्या कहेंगे?” राजनीतिक बवाल भी जुड़ा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी रामदेव के बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि “धर्म और नफरत के सहारे बाबा अपने उत्पाद बेचने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि कांग्रेस इस बयान का विरोध सड़क से संसद तक करेगी. बाबा का पलटवार इसके जवाब में रामदेव ने एक और वीडियो में कहा— “अगर किसी को सच्चाई सुनकर मिर्ची लग रही है, तो लगे. संविधान ने मुझे बोलने का हक दिया है और मैं बोलता रहूंगा. मैं आतंकवाद की बात नहीं कर रहा, लेकिन उनकी निष्ठा किस ओर है, यह जगजाहिर है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|