होली के दिन इन 3 चीजों की खरीदारी से होगा धन लाभ

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 27, 2023, 19:38 pm IST
Keywords: Holi Remedies   रंगों के त्योहार होली   होलिका दहन   चांदी का छल्ला   चांदी की बिछिया   चांदी का सिक्का  
फ़ॉन्ट साइज :
होली के दिन इन 3 चीजों की खरीदारी से होगा धन लाभ

रंगों के त्योहार होली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन देशभर में एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 07 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 08 मार्च को होली मनाई जाएगी. फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. वहीं, चैत्र माह की प्रतिपदा को रंगों का त्योहार होली मनाई जाती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन अपनी परेशानियों और समस्याओं से बाहर निकलने के लिए कई उपायों का जिक्र किया गया है.इस दिन किए कुछ उपाय व्यक्ति को संकट, रोगों से छुटकारा दिलाते हैं. होली के शुभ दिन कुछ चीजों की खरीदारी मां लक्ष्मी की कृपा दिलाती है. कहते हैं कि होली पर चांदी का सामान खरीदना शुभ माना गया है और धन-ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है.

होली के दिन खरीदें चांदी का सिक्का

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन चांदी का सिक्का खरीदना बेहद शुभ माना गया है. इसके साथ ही एक छोटा-सा सिक्का खरीद लें. इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में हल्दी के साथ बांध दें. इसके बाद इस चीज को मां लक्ष्मी के पास स्थापित कर दें. साथ ही, होलिका दहन की राख को  डिब्बी में रख दें और इसे तिजोरी या अलमारी में रखने से धन की कमी नही होगी.

चांदी का छल्ला

चांदी का छल्ला खरीदने और होली के दिन इसकी विधिवत पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. पूजा करने के बाद इस छल्ले को गले में धारण कर लें. ऐसा करने से आपके भाग्य में सुधार होगा और हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा.

चांदी की बिछिया

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन चांदी की बिछिया खरीदना भी शुभ माना गया है. इसके बाद इसे दूध से धोने के बाद किसी सुहागिन महिला को भेंट में दे दें. इसके अलावा इसे खुद भी धारण किया जा सकता है. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल