![]() |
गौतम गुलाटी बने 'बिग बॉस' सीजन 8 के विनर
जनता जनार्दन डेस्क ,
Feb 01, 2015, 11:36 am IST
Keywords: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-हल्ला बोल बिग बॉस सीजन 8 बिग बॉस विजेता बिग बॉस विजेता गौतम गुलाटी Reality TV show Big Boss-Halla Bol Big Boss Season 8 winner of Big Boss Big Boss winner Gautam Gulati
![]() पहले इस शो की मेजबानी बॉलीवुड कलाकार सलमान खान कर रहे थे बाद में इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया और निर्देशक फराह खान इसकी मेजबानी करने लगी। फराह ने गौतम को 50 लाख रूपये की इनामी राशि और ट्रॉफी देकर विजेता घोषित किया। जीतने के बाद गौतम ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया। यह उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। इस अनुभव को मैं अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगा। मैं अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बिगबॉस के सफर में मेरा साथ दिया। बिगबॉस जीतना सपने के सच होने जैसा है। बिगबॉस के फाइनल में उनकी प्रतिस्पर्धा करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह, अली कुली मिर्जा और डिंपी से थी। अली और डिंपी इस सीजन में पहले दो चैंपियन बने। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|