Saturday, 02 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नंगा होने को भी कला मानते हैं आमिर, पीके के 'न्यूड पोस्‍टर' का किया बचाव

नंगा होने को भी कला मानते हैं आमिर, पीके के 'न्यूड पोस्‍टर' का किया बचाव मुंबई : बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्सिनिस्‍ट आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्‍म पीके के न्‍यूड पोस्‍टर को लेकर बढ़े विवाद के बाद अपना बचाव किया है। 'पीके' के पोस्टर में अपनी नग्न अवस्था से सबको चौंकाने वाले आमिर खान कहते हैं कि यह प्रचार के लिए नहीं किया गया है। इसे मुख्य कला करार देते हुए आमिर का कहना है कि यह फिल्म की कहानी को बयां करता है।

गौर हो कि राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके की पोस्‍टर बीते दिनों सामने आई और इसके पोस्टर में आमिर खान न्यूड नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने पोस्टर की जमकर आलोचना की और कुछ ने इसे प्रचार पाने का सस्‍ता हथकंडा बताया।

आमिर खान ने कहा कि दर्शक जब फिल्म देखेंगे तभी पोस्टर का आइडिया समझ आएगा। लेकिन मैं बस यह कहना चाहूंगा कि राजकुमार जिस तरह के फिल्मकार और लेखक हैं, वह हमेशा अपनी सोच और चीजों को एक अनूठे तरीके से पेश करने की कोशिश करते हैं और यही वजह है कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

आमिर ने यह बात मराठी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कही। गौर हो कि फिल्‍म पीके में संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी किरदार निभा रहे हैं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल