कलर्ड स्टोन ज्यूलरी की धूम

रश्मि झा , Jan 18, 2013, 13:11 pm IST
Keywords: Stone Jewellery   Stone Is Forever   Bold Nakpis   स्टोन ज्यूलरी   स्टोन इज फॉरएवर   बोल्ड नैकपीस   
फ़ॉन्ट साइज :
कलर्ड स्टोन ज्यूलरी की धूम नई दिल्ली: यूं तो स्टोन ज्यूलरी हमेशा से ही लड़कियों को लुभाती रही है लेकिन अब जबकि सोने की बढ़ती कीमत जेब पर भारी पडऩे लगी है, ऐसे में असली सोने व नगों से गढ़ी स्टोन ज्वैलरी ज्यादा प्रमोट हुई है। दरअसल, कलर्ड स्टोंस ज्यूलरी 14 से 18 कैरेट सोने में बनती है, इस कारण इसकी कीमत थोड़ी सस्ती बैठती है।

स्टोन ज्वैलरी इन दिनों ‘इन’ है। स्टोन ज्यूलरी को युवतियां हों या कामकाजी और घरेलू महिलाएं सभी खूब पसंद कर रही हैं। कलर स्टोन से निर्मित ज्यूलरी युवाओं में बतौर फैशन सिंबल भी उभरी है। लड़कियां ट्रैंडी स्टोन ज्यूलरी खरीदने को बेताब नजर आती हैं। स्टोंस की खूबसूरती से जेवरों में भी चार-चांद लग जाते हैं। इससे गोल्ड ज्यूलरी में हैवी लुक आता है और यह सस्ती भी पड़ती है।

स्टोन ज्यूलरी को बढ़ावा देने में फैशन डिजाइङ्क्षनग का भी बड़ा हाथ है। कुंदन, मीना और रत्नजडि़त ज्यूलरी की मॉडर्न लड़कियों में खूब धूम है। सिंगल, मल्टीकलर, डबल शेड्स जैसे तमाम ऑप्शन आपको स्टोन ज्यूलरी में मिल जाएंगे। ज्यूलरी में स्टोन वर्क का जादू इस कदर छाया हुआ है कि खूबसूरत नैकपीस से लेकर कान में पहनने वाले झुमके और हाथ में सजने वाले ब्रैसलेट से लेकर कमरपेटी तक आपको स्टोंस से जड़ी मिल जाएंगी।

हर तरह के परिधानों और स्टाइल के साथ लड़कियां स्टोन ज्यूलरी को कैरी कर रही हैं। साड़ी से लेकर सलवार-कमीज और जींस से लेकर मिनी स्कर्ट तक के साथ इन्हें पहना जा रहा है। शिफॉन या जॉर्जैट की साड़ी के साथ स्वरोस्की और क्रिस्टल की ज्यूलरी पहन सकती हैं। हर मौके पर लड़कियां इन्हें पहन रही हैं। शादी-ब्याह से लेकर कार्पोरेट मीङ्क्षटग्स तक में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्टोन इज फॉरएवर
जयपुर अपनी स्टोन ज्यूलरी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। तेंजेनाइट, रूबी, एमराल्ड और सैफायर से बनी ज्यूलरी महिलाएं खरीदना खास तौर पर खरीदना पसंद करती हैं। कॉलेज गोइंग यूथ ने स्टोन और वुडन ज्यूलरी को पहना शुरू कर दिया है। स्टोन की एक खासियत यह भी है कि यह कभी आऊट ऑफ फैशन नहीं होता, इसलिए इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। स्टोन की क्वालिटी के आधार पर हर बजट में उपलब्धता से भी स्टोन ज्यूलरी कारोबार को पंख लगे हैं। घटिया या हल्के स्टोंस की ज्यूलरी की रीसेल काफी कम होती है, लेकिन चूंकि आजकी युवा पीढ़ी इन्वैस्टमैंट पर्पज के लिए ज्यूलरी नहीं खरीदती, इसलिए उन्हें प्रैशियस स्टोन या सैमी प्रैशियस स्टोन से खास फर्क नहीं पड़ता। उन्हें ऐसी ज्यूलरी चाहिए जो खूबसूरत लुक दे इसलिए वे स्टोन वाली ज्यूलरी को ही प्रमुखता देती हैं। वे ज्यूलरी अपनी पसंद के हिसाब से खरीदती हैं, उनके लिए यह सिर्फ स्टाइल और फैशन का प्रतीक है। उन्हें प्रैशियस स्टोन या सैमी प्रैशियस स्टोन से खास फर्क नहीं पड़ता। उन्हें ऐसी ज्यूलरी चाहिए जो खूबसूरत लुक दे।

रंग के क्या कहने
विभिन्न रंग व वैरायटी होने से ग्राहकों के सामने खरीददारी के विकल्प भी बढ़े हैं। ड्रैस के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी युवतियां इन्हें प्रैफर करती हैं। चूंकि व्हाइट कलर सभी ड्रैसेस पर सूट होता है इसलिए लड़कियों में व्हाइट स्टोन या पर्ल की ज्यूलरी की डिमांड ज्यादा है। एक्रेलिक वुडन और सोरॉस्की (ग्लास) के मैटेरियल की ज्यूलरी भी चलन में है। एक्रेलिक ज्यूलरी जहां काफी सस्ती होती है, वहीं सोरॉस्की महंगी पड़ती है।

बोल्ड नैकपीस
नॉन ट्रैडिशनल कलर भी नैकपीस में खूब पसंद किए जा रहे हैं। स्टोंस से जड़े नैकपीस कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह की ड्रैसेज के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगे। वैस्टर्न ड्रैस के साथ गले में बारीक चेन में छोटा सा सुंदर स्टोन पैंडैंट स्टाइलिश और एलिगैंट लुक देगा।

स्टेटमैंट ईयररिंग्स
मार्कीट में स्टोन के ईयररिंग्स की भी बड़ी वैरायटी मौजूद है। ड्रैस के कलर के हिसाब से आप ईयररिंग्स के स्टोंस और डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। हैवी और सिम्पल दोनों लुक में ये ईयररिंग्स मौजूद हैं। स्टोन के ईयररिंग्स न केवल ट्रैडिशनल और एथनिक लुक में बल्कि फैंसी और स्टाइलिश रूप में भी चलन में हैं। खूबसूरत स्टोंस से सजे लंबे हैंगिंग ईयररिंग्स या फिर हैवी झुमकियां एक अलग ही अंदाज को बयां करेंगी।

रिंग्स
स्टोन रिंग्स को लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। ये रिंग्स रंग-बिरंगे पत्थरों की बनी होती हैं जो सिम्पल और हैवी दोनों लुक में मौजूद रहती हैं। इन्हें आप पार्टीवियर ड्रैसेस के साथ ही कैजुअल परिधानों के साथ भी पहन सकती हैं।

ब्रैसलेट एवं कंगन
आजकल लड़कियां हाथों को चूडिय़ों से भरने का शौक नहीं रखती हैं, तो ऐसे में खूबसूरत डिजाइन वाला एक जड़ाऊ कंगन पहनना ही काफी है। मल्टीकलर स्टोन या फिर रूबी और कुंदन से जड़े कंगन हर मौके पर पहने जा सकते हैं। स्टोन ब्रैसलेट की भी इन दिनों खूब डिमांड है। फैशनेबल ड्रैसेज के साथ मैच करते स्टोन ब्रैसलेट्स खूब पसंद किए जा रहे हैं।

एंकलेट्स
आजकल पैरों में एंकलेट पहनना भी चलन में है। खूबसूरत एंकलेट्स ट्रैडिशनल और एथनिक लुक के साथ ही कैजुअल लुक में भी बाजार में हैं। कैपरी या स्कर्ट के साथ बीड्स या मोतियों वाला एंकलेट जंचता है। वैसे लड़कियां एक पैर में सिंपल सा एक काला धागा गांठ बांध कर पहनती हैं और वह भी फैशन में शुमार हो जाता है। स्टोन एंकलेट्स यानी पायल का अभी ज्यादा क्रेज बढ़ा है। ये कई रंगों में मौजूद हैं जिन्हें ट्रैडिशनल सलवार-कमीज के साथ ही स्टाइलिश कैपरी के साथ भी पहना जा सकता है।

आर्मलेट
अगर आप साड़ी या वैस्टर्न ड्रैस में और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हाल्टर ब्लाऊज या विदाऊट स्लीव टॉप के साथ क्रिस्टल, पर्ल, डायमंड या कलर्ड स्टोंस का आर्मलेट पहन कर पहले से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं।

हेयर एक्सैसरीज
बालों की खूबसूरती बढ़ाने वाले रबड़ बैंड, हेयर बैंड, चिमटीनुमा क्लचर और बालों में लगाने वाले क्लिप्स में भी स्टोन लगे हुए दिख रहे हैं। इन्हें अपनी ड्रैसेज की मैचिंग के अनुसार कैरी कर सकती हैं। आप बालों में स्वरोस्की और क्रिस्टल के हेयर पिन भी लगा सकती हैं।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल