![]() |
ऐसे शुरू हुई हिना-बिलावल की प्रेम कहानी
जनता जनार्दन डेस्क ,
Sep 29, 2012, 12:47 pm IST
Keywords: Hina Rabbani Khar Bilawal Bhutto Zardari Feroz Gulzar हिना रब्बानी खार बिलावल भुट्टो जरदारी फिरोज गुलजार
![]() बांग्लादेश के टैब्लॉयड 'द ब्लिट्ज' के मुताबिक, हिना और बिलावल के प्यार की शुरुआत इस तरह से हुई। जानकारी के अनुसार हिना के पति फिरोज गुलजार के उनकी महिला कर्मचारी के साथ रिलेशन थे। हिना को जैसे ही अपने पति की बेवफाई के बारे में पता लगा, दोनों के रिश्ते में दरार पडऩा शुरू हो गई। हिना ने अपने पति को उस कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। यह देखते ही हिना का रंग उड़ गया और वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई। उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। किसी तरह उनकी जान बची और फिर वह धीरे-धीरे बिलावल के करीब आने लगी। हिना जब विदेश दौरे पर जातीं तो बिलावल के लिए खूब सारे तोहफे खरीद कर लातीं। ईद पर हिना ने बिलावल को कार्ड भेजकर लिखा, 'अब इंतजार बर्दाश्त नहीं होता।' फिर दोनों घंटों चैट करने लगे। हिना की इन हरकतों को देखकर फिरोज को शक हुआ। इसके बाद बांग्लादेशी अखबार 'ब्लिट्ज' के खुलासे ने फिरोज के शक को यकीन में बदल दिया। 'द ब्लिट्ज' के मुताबिक, बिलावल के बर्थ डे पर हिना की तरफ से भेजे गए ग्रीटिंग कार्ड को जरदारी ने पढ़ लिया था। उन्होंने हिना से इस बारे में सीधे सवाल किया। जरदारी आगबबूला थे, उन्होंने हिना से कहा कि तुम शादीशुदा होकर मेरे मासूम बेटे के साथ संबंध कैसे रख सकती हो। इस पर हिना ने जरदारी को करार जवाब दिया और कहा कि यह उनका पर्सनल अफेयर और इसमें वह दखल न करें। बिलावल को जब पता चला कि उनके पिता ने हिना के साथ तल्ख लहजे में बात की है तो उन्होंने कहा कि अगर जरदारी ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह साल अंत तक देश और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का अध्यक्ष पद दोनों छोड़कर स्विटजरलैंड चले जाएंगे। हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच के प्रेम प्रसंग से बौखलाए हिना के पति फिरोज गुलजार ने कथित तौर पर उन्हें संयुक्त राष्ट्र के 67वें अधिवेशन को बीच में ही छोड़कर देश वापस आने और अपनी सफाई पेश करने का बुलावा भेजा है। इस प्रेम प्रसंग का खुलासा करने वाले बंगलादेश के वीकली टेब्लायड 'द ब्लिट्ज' ने अब एक नया खुलासा करते हुए दावा किया है कि बिलावल के पिता और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ महासभा के 67वें अधिवेशन में हिस्सा लेने न्यूयार्क गई हिना को उनके पति ने पाकिस्तान वापस आकर इस पूरे प्रकरण पर अपनी सफाई पेश करने को कहा है। ब्लिट्ज का दावा है कि जब फिरोज ने हिना को इस सारे प्रकरण की जानकारी दी तो हिना ने उन्हें इस मीडिया रिपोर्ट का हायपरलिंक भेजने को कहा। फिरोज ने हायपरलिंक भेजने के बाद जब दोबारा हिना को फोन किया तो हिना ने उन्हें झिड़कते हुए कहा कि तुम इस तरह की बकवास पर विश्वास भी कैसे कर सकते हो। हिना ने इसके बाद फिरोज का जवाब सुने बगैर ही फोन काट दिया। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|