![]() |
सत्येंद्र जैन मामले में कोर्ट ने इस वजह से ED को लगाई फटकार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 29, 2022, 18:42 pm IST
Keywords: Satyendar Jain CBI Delhi Goverment Delhi News दिल्ली सरकार मंत्री सत्येंद्र जैन राउज एवेन्यू कोर्ट पीएमएलए सीबीआईन्यायिक हिरासत
![]() कोर्ट ने कहा कि आपने आरोपियों की लिस्ट में कंपनियों के साथ सत्येंद्र जैन के जरिये (थ्रू सत्येंद्र जैन) लिखा हुआ है. आपके सत्येंद्र जैन का नाम लिख देने से कम्पनी उनकी नहीं हो जाएगी! क्या ये पहली बार है कि आप कोई चार्जशीट दायर कर रहे हैं. कोर्ट ने ED से कहा कि क्या आप कोर्ट में दस्तावेज दाखिल करने से पहले उसे चेक नहीं करते है.क्या हम किसी ऐसी कम्पनी को सत्येंद्र जैन के जरिये नोटिस भेज सकते हैं, जबकि वह कंपनी में किसी पद पर नहीं हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट में मूल दस्तावेज लगाने के बजाए कुछ पेपर की फोटोकॉपी लगाने पर भी एतराज जाहिर किया. नाराज कोर्ट ने पूछा कि क्या यही ED के काम करने का तरीका है जो दस्तावेजों को ठीक से चेक भी नहीं किया जाता. ED की ओर से ASG एस वी राजू ने कोर्ट को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इन गलतियों को सुधार लिया जाएगा, अगली तारीख तक आरोपियों की संशोधित लिस्ट कोर्ट में जमा करा दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को 30 मई को PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया था. पहले उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया और उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने पीएमएलए के तहत सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ 24 अगस्त, 2017 को सीबीआई की ओर से दर्ज एक FIR के आधार पर जांच शुरू की थी. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जैन ने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री के पद पर रहते हुए अपनी आय से अधिक अधिक संपत्ति अर्जित की है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|