![]() |
चंदौली: अनियंत्रित पिकअप बाइक को टक्कर मारकर पलटी, दर्जनों घायल
अमिय पाण्डेय ,
Jul 08, 2022, 16:52 pm IST
Keywords: कमालपुर धीना चंदौली कमालपुर Accidents Chandauli Dheena Road Accidents Pickup And Byke Accidents Chandauli News Narwan Area Chandauli
![]() चंदौली: कमालपुर धीना मार्ग पर शुक्रवार की सुबह बैरी गांव के सामने दैत्रा बाबा मंदिर के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मारकर पलट गई।इससे बाइक चालक सहित चार व पिकअप पर सवार धान की रोपाई करने जा रहे दर्जनों मजदूर पुरुष व महिलाएं घायल हो गए।सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कमालपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जंहा हालत चिंताजनक होने पर बाइक चालक सहित चार घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर व पिकअप में सवार एक दर्जन घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. कमालपुर निवासी रामनिवास राम अपने निजी पिकअप से गांव के तीन दर्जन मजदूर पुरुष व महिलाओं को लेकर डैना धान की रोपाई के लिए जा रहा था।सिकठा निवासी अविनाश सिंह 38 वर्षीय बाइक से अपनी पत्नी सुनीता सिंह 36 वर्षीय व पुत्र यशवर्धन सिंह 10 वर्षीय, पुत्री अर्पिता सिंह 6 वर्षीय को लेकर किसी कार्यवश कमालपुर बाजार जा रहे थे।अभी वह बैरी गांव के सामने दैत्रा बाबा मंदिर के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहा पिकअप अनियंत्रित हो गया।यह देखकर अविनाश सिंह बाइक को सड़क के किनारे रोककर खड़ा हो गए।अनियंत्रित पिकअप ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक को टक्कर मारते हुए तेज आवाज के साथ सड़क किनारे पलट गई।आवाज सुनकर राहगीरों ने सभी घायलों को बाहर निकाला.
सूचना पर धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह व चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता अपने हमराहियों संग मौके पर कमालपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|