लोक संस्कृति सेवा संस्थान ने लोगों को किया जागरूक, ट्रैफ़िक के इन नियमों को बतलाया

अमिय पाण्डेय , Dec 10, 2020, 17:51 pm IST
Keywords: Lok Sanskriti Seva Sansthan   Lok Sanskriti   BHU   Varanasi   Chandauli Traffic Rules   Traffic Rules India   लोक संस्कृति सेवा संस्थान  
फ़ॉन्ट साइज :
लोक संस्कृति सेवा संस्थान ने लोगों को किया जागरूक, ट्रैफ़िक के इन नियमों को बतलाया चन्दौली: लोक संस्कृति सेवा संस्थान एवं सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा जगरूकता अभियान मनाया गया जिसमें रोड पर गाड़ी कैसे चलाये और सीट बेल्ट बांधकर कार चलाये व हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने के बाबत लोगो को नुक्कड़ नाटक व गाने के माध्यम से जागरूक किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से यह बताया गया कि सड़क पर हमेशा सावधानी पूर्वक चले जितना गति सीमा निर्धारित किया गया है उसी अनुरूप के अनुसार चले क्योंकि अत्यधिक तेज गति मौत का कारण बन सकती हैं. व शराब पीकर गाड़ी कत्तई न चलाये।


लोक संस्कृति द्वारा यह कार्यक्रम लगभग एक माह का चन्दौली जिले में है यह प्रतिदिन अलग अलग जगहों पर निर्धारित है जो नुक्कड़ नाटक,गायकी,व प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सन्तोष रॉय, सचिव राखी दुबे, भोजपुरी रत्ना दुबे, अजय सक्सेना, राज दुबे, विनोद राम,मनोज कुमार आदि रहे।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल