Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, 11 जिलों के 2 लाख 72 हजार लोग प्रभावित

जनता जनार्दन संवाददाता , May 29, 2020, 8:54 am IST
Keywords: Assam   Assam News   Assam State News   Assam India   Assam Floods   Floods 2020   असम में बाढ़   राज्य सरकार   केरल   असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  
फ़ॉन्ट साइज :
असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, 11 जिलों के 2 लाख 72 हजार लोग प्रभावित

दिल्ली: मानसून एक जून को केरल में दस्तक देने वाला है लेकिन देश का एक राज्य मानसून से पहले ही बाढ़ और बारिश से परेशान है. असम में ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. हालात ये है कि लाखों लोगों को बाढ़ से जान बचाने के लिए आपना घर बार छोड़ना पड़ा है. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. असम में 11 जिलों के 321 गांव के 2 लाख 72 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. जिस वक्त देश कोरोना से जूझ रहा है उस वक्त असम के लोग पानी के अथाह समंदर से जान बचाने की जंग लड़ रहे हैं.


असम के सोनितपुर जिले की जिया भराली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ का पानी निचले इलाकों में कहर बरपा रहा है. असम के कार्बी आंगलोंग जिले में ब्रह्मपुत्र नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. लोग बचे खुचे सामान इकट्ठा कर बांस से बनी नावों के जरिए गांव से बाहर जा रहे हैं. डिब्रूगढ़ में भी ब्रह्मपुत्र ने विकराल रूप धर लिया है. घरों में पानी भरने के बाद लोग जान बचाने के लिए गांव खाली कर रहे हैं.


असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक इस वक्त असम के 33 जिलों में से 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ये जिले हैं लखीमपुर, धेमाजी, नगांव, बारपेटा, होजई, दरंग, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, और तिनसुकिया.


असम में बाढ़ की वजह से करीब 2,678 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार पांच जिलों में 57 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रही है, जहां 16 हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं. बाढ़ की सबसे बुरी मार गोलपारा पर पड़ी है, जहां रोंगजुली में 4 लोगों की डूबने से मौत की खबर है. बाढ़ के बिगड़ते हालात को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव के लिए तैनात किया गया है. सेना भी अलर्ट पर है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल