नमिता वांकावाला सेक्स बॉम्ब ऑफ गुजरात

नमिता वांकावाला सेक्स बॉम्ब ऑफ गुजरात सूरत: गुजरात की हीरानगरी सूरत में जन्मी नमिता वाकांवाला का नाम प्रसिद्ध मॉडल व एक्ट्रेस में है। नमिता ने अपना कॅरियर विज्ञापनों से शुरू किया था। सबसे पहले वे हिमानी क्रीम के विज्ञापन में नजर आई थीं।

नमिता का जन्म 5 मई 1981 को हुआ था। उनका फिल्मी कॅरियर तेलुगु फिल्म ‘सोंथम’से शुरु हुआ, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। क्षेत्रीय फिल्मों में नमिता को आयटम गर्ल के रूप में भी पहचाना जाता है। पूरा नाम : नमिता मुकेश वाकांवाला, नमिता के पिता सूरत शहर में रेमेंड शोरूम के मालिक हैं। सूरत परिवार ‘कपूर फैमिली’ के नाम से मशहूर है। तेलुगु फिल्म ‘सोंथम’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की। 2006 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म‘लव के चक्कर में’ भी नजर आई थीं। नमिता तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम व हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

नमिता ने गुजराती फिल्म देश रे जोया रे दादा पर देश जोया में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया था। इसके बाद वे एक हिंदी रोमेंटिक फिल्म में भी नजर आई थीं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रिशि कपूर थे। नमिता अब साउथ की प्रसिद्ध एक्ट्रेस बन चुकी हैं और उनके फैंस की संख्या लाखो में है।

अभिनय के अलावा नमिता कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं। वे 2500 से भी अधिक फैंस क्लबों से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वे भारत सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में टॉयलेट प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हुई हैं। सूरत शहर में जन्मी यह सिल्की अभिनेत्री 1998 में ‘मिस सूरत’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद नमिता ने 2001 में मिस इंडिया के चयन में चौथे क्रमांक पर रही थीं। यह खिताब बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने नाम किया था। नमिता हिमानी क्रीम एंड हैंड शॉप, अरुण आइसक्रीम, माणिकचंद गुटखा और नाइल हर्बल शैंपू के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। विज्ञापनों, फिल्मों के अलावा नमिता अब तक कई साउथ की कई मैग्जीनों के कवर पेज पर भी जगह बना चुकी हैं इतना ही नहीं, नमिता अपने पिता की उम्र के हीरो सत्यराज के साथ एक फिल्म ‘इंग्लिशकरन’ में इतने हॉट सीन दिए थे कि यह फिल्म चर्चा में रही थीं। सत्यराज तमिल फिल्मों के प्रख्यात एक्टर हैं।

नमिता का नाम साउथ सिनेमा की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में शुमार है। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘जगन मोहिनी’ और बिल्ला का भी समावेश होता है। बॉलीवुड में जहां एक्ट्रेस अपने जीरो फिगर के लिए पागल रहती हैं, वहीं नमिता भारी-भरकम शरीर होने के बाद भी फिल्म जगत में अपनी जगह बना ली।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल