Saturday, 27 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मोरान में दुर्गा पुजा समितियां पुरस्कृत,श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति को प्रथम पुरस्कार

जनता जनार्दन डेस्क , Oct 19, 2017, 17:44 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
मोरान में दुर्गा पुजा समितियां पुरस्कृत,श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति को प्रथम पुरस्कार मोरानहाट: मोरान के स्थानीय प्रशासन तथा नागरिक समिति के संयुक्त सौजन्य से आज दुर्गा पुजा समितियों को पुरस्कृत किया गया नागरिक समिति के अध्यक्ष पवित्र चुतीया के अध्यक्षता में आयोजित सभा को मोरान के भाजपा विधायक चक्रधर गोगोई,मोरान महकमा के महकमाधिपति बिटुपन नेउग तथा चयन समिति के सदस्य सुभीत कुमार क्षेत्री ने संवोधित किया.

आयोजकों में से एक मोहनलाल उपाध्याय के संचालन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोरान श्री राधाकृष्ण विवाह भवन प्रांगण के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति को स्व. अंकुर बरगोहांई स्मृति चलंत ट्राफी प्रथम पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया जिसे सुशील बेड़िया,पवन मोर तथा मनीष बेड़िया ने लिया स्व. महादेव राम शाहु स्मृति द्वितीय पुरस्कार मोरान पियली नगर के श्री श्री सारवजनिन दुर्गा पुजा समिति को प्रदान किया गया जिसे मुन्ना पंडित ने लिया.

स्व. राजकुमार बेड़िया स्मृति तृतीय पुरस्कार मोरान के मां शक्ति अराधना समिति को प्रदान किया गया जिसे संजय अग्रवाल ने लिया ग्रामीण क्षेत्र के श्रेष्ठ पुजा हेतु सेपन बजार दुर्गा पुजा समिति को बेणु फुकन स्मृति ट्राफी तथा चाय बागानों में श्रेष्ठ पुजा के लिए पथालीबाम चाय बागान दुर्गा पुजा को उमेश घोष स्मृति ट्राफी प्रदान किया गया.

भाष्कर ज्योति बरुवा के संचालन से प्रारंभ सभा में मोरान थाना प्रभारी दुलाल महंत, मोरानहाट थाना प्रभारी बिरिंषि कुवंर, मोरान आंचलिक व्यवसाई संस्था के अध्यक्ष मयुर बरुवा,चुतीया छात्र संस्था के खीरुद सैईकिया,आटासु के देवजीत गोगोई,समाजसेवी प्रदीप शेन शर्मा,सत्यनारायण बेड़िया,आसा के रीचा मुंडा, आटसा के बाबुल शाहु आदि उपस्थित थे.

सभा के प्रारम्भ में दिवंगत लोगों की आत्मा के शान्ति के लिए एक मीनट का मौन प्रार्थना किया गया गौरतलब हो कि डिब्रूगढ़ तथा चराईदेव जिलों में आयोजित कुल 40 दुर्गा पुजा समितियों में से इन पांचों को चयनित कर आज साम मोरान पुलिस पोईन्ट के पास आयोजित सभा में पुरस्कार प्रदान किया गया.

अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल