Tuesday, 02 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

यहां देखने आते हैं लोग हुस्न के कई रंग

यहां देखने आते हैं लोग हुस्न के कई रंग सैन डिएगो: सैन डिएगो ब्राजील कार्निवल' के दौरान रियो डि जेनेरियो में हुस्न के कई रंग देखने को मिले।
 
ब्राजील का सबसे लोकप्रिय वार्षिक सेलिब्रेशन जिसमें पूरा ब्राजील मदमस्त होकर सड़कों पर उतर आता है और जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग जमा होते हैं।
 
'सैन डिएगो ब्राजील कार्निवल' के दौरान रियो डि जेनेरियो की सड़कों पर गीत-संगीत, नृत्य, मस्ती, यौवन और आनंद का साम्राज्य कायम हो जाता है।
 
ब्राजील का यह कार्निवल अठारहवीं शताब्दी से ही मनाया जाता आ रहा है, जिसमें पुर्तगाली और स्थानीय अफ्रीकी संस्कृति और परंपराओं का सुंदर सामंजस्य नजर आता है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल