Thursday, 13 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Hisss में दिव्या दत्ता संग किसिंग सीन से पहले घबरा गए थे इरफान खान

Hisss में दिव्या दत्ता संग किसिंग सीन से पहले घबरा गए थे इरफान खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान पुरानी यादों को ताजा किया और फैंस के साथ शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने इस दौरान इरफान खान के साथ फिल्मों में अभिनय और सीन्स को लेकर बात की. 

दिव्या और इरफान ने कई कई फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों ही कलाकारों का नाम दिग्गज और बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता रहा है. आज भले ही इरफान हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका अभिनय और उनके किस्से हमेशा उनकी यादों को ताजा रखते हैं. द लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में दिव्या ने बताया, 'फिल्म 'दुबई रिटर्न' इरफान खान के साथ मेरी पहली फिल्म थी, जिसे इंडस्ट्री के अंदरूनी लोग एक कल्ट फिल्म मानते हैं, क्योंकि इसे बाहर किसी ने नहीं देखा था. इरफान वहां थे, मैं उनको देखकर हैरान थी. जैसे ही उन्होंने मुझे देखा, उनकी आंखों में एक शरारत सी झलकने लगी'. 
दिव्या दत्ता ने बताया कि उन्होंने और इरफान ने रिहर्सल करने के बजाय लाइनें बोलने का ऑप्शन चुना. सीन के मुताबिक, इरफान को पानी पीने, दिव्या को ग्लास लौटाने और उसके घर से जाने का सीन करना था. हालांकि, इरफ़ान ने ग्लास वापस नहीं किया, जिससे दिव्या थोड़ा कंफ्यूज हो गईं. उन्होंने ग्लास वापस लेने की कोशिश की, लेकिन इसके बजाय उन्होंने ग्लास को और मजबूती से पकड़ लिया. इसके बाद दिव्या ने मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपनी नाराजगी जाहिर की. 

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल