पंजाब में कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी केजरीवाल की AAP
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 10, 2024, 17:38 pm IST
Keywords: Loksabha Chunav Punjab पंजाब लोकसभा चुनाव Arvind Kejriwal
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. आप के मुखिया केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसका मतलब यह हुआ कि इंडिया गठबंधन को एक और शॉक लग चुका है. हालांकि केजरीवाल पहले ही पंजाब की रैलियों में पंजाब की जनता से पूरी 13 सीटें मांग रहे थे, राज्य में पार्टी के नेता भी यही बात दोहराने लगे थे. तो वहीं अब केजरीवाल ने साफ ऐलान भी कर दिया है. असल में पंजाब के अमलोह में पहुंचे केजरीवाल ने यह ऐलान किया है. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी कहा है कि पंजाब में हम जल्द ही सभी 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे. चंडीगढ़ में भी कर देंगे यानी 13 और 1, सभी 14 सीट जीतेंगे. मुझे कुछ लोग गालियां देते हैं, ये वो राजनेता हैं जो बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता के कोई काम नहीं रुकेंगे हमने नारा दिया है पंजाब मेरा हीरो, लोकसभा चुनाव में 13-0. अब चंडीगढ़ भी पक्की हो गई है. मेयर चुनाव में आपने देख ही लिया. अगले 10-15 दिन में हम पंजाब के सभी 13 और चंडीगढ़ के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|