Thursday, 13 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लोकसभा चुनाव 2024, बीजेपी 370, एनडीए 400 पार?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 05, 2024, 18:44 pm IST
Keywords: लोकसभा चुनाव 2024   पीएम मोदी   Narendra Modi   Modi ji   Parliament News  
फ़ॉन्ट साइज :
लोकसभा चुनाव 2024, बीजेपी 370, एनडीए 400 पार? बजट सत्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 का एजेंडा सेट कर दिया. आत्मविश्वास से भरपूर पीएम मोदी ने धारा 370, एनडीए 400 पार, इंडि अलायंस में बिखराव, परिवारवाद, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को छुआ. अपनी स्पीच के जरिए उन्होंने बता दिया कि कि बीजेपी किन मुद्दों पर देश के सबसे बड़े चुनावो में उतरने वाली है. उन्होंने अपने भाषण में पूर्व की कांग्रेस सरकारों की असफलताओं पर भी खूब तंज कसे. उनके भाषण के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से बार-बार मेजें थपथपाकर समर्थन जताया गया.

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं. उनके भाषण से साफ लग रहा है कि विपक्ष ने लंबे अरसे तक विपक्ष में रहने का संकल्प लिया है. आप कई दशक यहां (सत्तापक्ष में) बैठे थे. वैसे ही कई दशक तक वहां (विपक्ष में) बैठने का संकल्प है. आप जैसे इन दिनों मेहनत कर रहे है, जनता आपको जरूर आशीर्वाद देगी. आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में बैठेंगे. आप में से कई लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं. मैने सुना है कि बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में है, जबकि कई लोग राज्यसभा में जाना चाहते हैं.
अन्य संसद लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल