![]() |
छठ पर्व पर बेटी के लिए मांगी जाती है मन्नत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 13, 2023, 17:39 pm IST
Keywords: Chhath Puja 2023 छठ पर्व छठी मैया Chhat Puja Kab hai षष्ठी माता और सूर्य देव भगवान सूर्य
![]() हर साल दिवाली के 5 दिन बाद छठ महापर्व की शुरुआत होती है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से छठ पर्व की शुरुआत होती है. इस बार छठ पर्व 17 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इसका समापन होगा. ये चार दिन छठी मैया की पूजा-आराधना की जाती है. छठ पर्व बहुत ही आस्था का पर्व है. इसमें व्रती 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखता है. बता दें कि हिंदू धर्म में कोई और उपवास इतना लंबा नहीं होता, जितना छठ पर्व. बता दें कि इस पर्व में षष्ठी माता और सूर्य देव की आराधना की जाती है. इस बार 17 नवंबर से अमृतयोग और रवियोग के साथ छठ पूजा प्रारंभ हो रही है. इस दिन नदी किनारे भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. ये व्रत संतान प्राप्ति या फिर संतान के बेहतर स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. बता दें कि इस बार छठ पूजा पर विशेष संयोग बन रहे हैं. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है और पहला अर्घ्य रविवार को ही दिया जाएगा. बता दें कि इस गीत में महिलाएं छठी मैया से बेटी जरूर देने की मांग कर रही हैं. इसलिए बेटी की मांग की जा रहे है कि छठ करने में वह हमारी मदद करेंगी. इन छठ गीतों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे जीवन में महिलाओं की कितनी आवश्यकता है. फिर भी देश में महिलाओं को वे सम्मान नहीं मिल रहा, जिसकी वे हकदार हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|