टिकट से नहीं बल्कि यहां से होती है रेलवे को करोड़ों की कमाई
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 04, 2023, 7:30 am IST
Keywords: Railways Earning Railway Ticket Railway earned from freight रेल मंत्रालय राजस्व में हुआ है इजाफा रेलवे टिकट
रेलवे में हर दिन करीब करोड़ों लोग सफर करते हैं, फिर भी रेलवे को टिकट से इतनी कमाई नहीं होती है... अगर रेलवे को टिकट से सबसे ज्यादा कमाई नहीं होती है तो फिर कहां से होती है? क्या आप जानते हैं इस बारे में. आज हम आपको बताते हैं कि रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल की ढुलाई से होती है. पहली तिमाही में रेलवे ने माल ढुलाई से फिर हजारों करोड़ की कमाई कर ली है.
रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 75.82 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 73.66 करोड़ टन था. रेलवे की माल ढुलाई इन छह महीनों में 2.15 करोड़ टन अधिक रही. रेल मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. रेल मंत्रालय ने बयान में कहा है कि रेलवे ने अप्रैल-सितंबर में 81,697 करोड़ रुपये कमाये हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के 78,991 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 2,706 करोड़ रुपये अधिक है. बयान के मुताबिक, सितंबर में 12.35 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई जो साल भर पहले की समान अवधि के 11.58 करोड़ टन की तुलना में 6.67 प्रतिशत अधिक है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|