Thursday, 13 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

केबीसी में महिला ने रचा इतिहास, जीते 5 करोड़

जनता जनार्दन डेस्क , Jan 05, 2013, 16:36 pm IST
Keywords: KBC 6   Amitabh Bachchan   Sanmit Kaur   केबीसी 6   अमिताभ बच्चन   विजेता   सनमीत कौर  
फ़ॉन्ट साइज :
केबीसी में महिला ने रचा इतिहास, जीते 5 करोड़ मुंबई: देश के जाने माने रियैलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की मुंबई की कंटस्टेंट सनमीत कौर ने कल रात शो के दौरान शो की इस साल की सबसे बड़ी धनराशि 5 करोड़ अपने नाम कर ली। सनमीत ने अमिताभ बच्चन के कम्प्यूटर जी के द्वारा पूछे गये सभी सवालों के सही जवाब देते हुए इस शो को 5 करोड़ से जीत लिया।

सनमीत कौर मुंबई शहर में रहने वाली एक हाउसवाइफ हैं। 5 करोड़ जीतने के साथ ही सनमीत कौर की खुशी का ठिकाना ना था उन्होंने अपने परिवार के साथ 5 करोड़ का चेक अपने हाथों में लिया और अमिताभ को धन्यवाद दिया।

सुरमीत कौर से पहले इस शो में बिहार के सुशील कुमार ने एक करोड़ रुपये जीते थे। वो भी महज एक कंप्यूटर ट्यूटर और ऑपरेटर थे जिनकी मासिक तन्ख्वाह महज छह हजार रुपये थी।

सुरमीत कौर इस सीजन में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला हैं। सुरमीत कौर ने अपनी इस सफलता के लिए अपने पूरे परिवार को धन्यवाद दिया है। सुरमीत कौर की इस सफलता पर उनके साथ साथ उनके पति और बच्चे भी बेहद खुश हैं।

सुरमीत कौर आज एक मामूली हाउसवाइफ से एक सेलिब्रिटी बन गयी हैं। कौन बनेगा करोड़पति ने उन्हें एक आम इंसान से एक सेलिब्रिटी बना दिया है। सुबह से ही सुरमीत कौर लगातार फोन पर मीडिया के लोगों से बात कर रही हैं। हर एक चैनल उनसे कई सवाल करना चाहता है।

हर कोई जानना चाहता है कि सुरमीत अपनी इस सफलता का श्रेय किसे देंगी और साथ ही वो इतनी बड़ी रकम को किस तरह खर्च करना चाहती हैं। उनका पूरा परिवार इस समय सुरमीत की सफलता का जश्न मना रहा है।
अन्य टेलीविजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल