तो यह हनुमान जी की जन्मस्थली है, श्रीराम वन गमन पथ यात्रा, 43वां दिन

जनता जनार्दन विशेष संवाददाता , Mar 24, 2017, 7:57 am IST
Keywords: Shri Ram Van Gaman Path Yatra 2017   Ram Van Gaman Path   Ram Van Gaman Path Yatra   Lord Hanuman   Hanuman birthplace   Shabari Ashram   Pampa Sarovar   राम वन गमन पथ यात्रा   श्री राम वन गमन पथ यात्रा 2017   राम वन गमन पथ   शबरी आश्रम   हनुमान हल्ली   पंपा सरोवर  
फ़ॉन्ट साइज :





तो यह हनुमान जी की जन्मस्थली है, श्रीराम वन गमन पथ यात्रा, 43वां दिन  अयोध्याः हनुमान जी अजर अमर हैं, पर यह स्थान उनके जन्मस्थल के रूप में ख्यात है. श्री राम वनगमन पथ यात्रा आज अपने 43वें दिन में है और डॉ राम अवतार शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालु हनुमान जी के साथ, मां शबरी से जुड़े स्थल की यात्रा भी कर रहे.

कर्नाटक के बेलगांव जिले में सुरेबान में माता शबरी का आश्रम है. लोकआस्था के अनुसार माता शबरी और रामजी की भेंट इसी इलाके में हुई थी. यहीं त्रेता युग में माता ने प्रभु को चुन चुन कर और अपने दांतो से चख कर मीठे बेर खिलाए थे. मां शबरी की उपासना इस क्षेत्र में कई रूपों में होती है. उन्हें वनदेवी भी कहा जाता है. उनकी पूजा मां शाकम्भरी के रूप में भी होती है.

इसी तरह पंपा सरोवर के बारे में विस्तार से वाल्मीकि रामायण, कालिदास के रघुवंश और श्रीरामचरित मानस में उल्लेख मिलता है. पंपा सरोवर कर्नाटक के कोपल जिले में हनुमान हल्ली में है. इसे स्थानीय भाषा में रामनहरि कह कर भी पुकारा जाता है जिसका अर्थ है रामजी के आने का मार्ग.

हनुमान हल्ली नाम का अर्थ भी हमें जानना चाहिए. हल्ली का अर्थ है गांव. हनुमान जी के अपने गांव में ही रामजी के साथ उनकी पहली भेंट हुई थी.

सुनें संपूर्ण यात्रा वृतांतः