Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

भाजपा भी आई विकीलीक्स की चपेट में

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 26, 2011, 17:17 pm IST
Keywords: भाजपा   विकीलीक्स   चपेट में    Wikileaks   BJP  
फ़ॉन्ट साइज :
भाजपा भी आई विकीलीक्स की चपेट में नई दिल्ली: विकीलीक्स ने अब अपनी चपेट में भाजपा को भी ले लिया है, दरअसल विकीलीक्स के नए खुलासे के अनुसार दिल्ली स्थित अमेरिकी राजनयिक ने अपने देश के विदेश विभाग को भेजे संदेश में कहा था कि भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा है कि हिन्दू राष्ट्रवाद उनकी पार्टी के लिए महज़ ‘‘अवसरवादी मुद्दा” है।

राजनयिक के मुताबिक, ‘‘हिन्दुत्व के सवाल पर बातचीत के दौरान जेटली ने तर्क दिया कि हिन्दू राष्ट्रवाद भाजपा के लिए हमेशा महज़ चर्चा का बिन्दु रहेगा। उन्होंने हालांकि, इसे एक अवसरवादी मुद्दा बताया।“   नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के राजनयिक राबर्ट ब्लेक ने जेटली से मुलाकात के बाद अपनी सरकार को 6 मई 2005 को भेजे एक संदेश में यह बात कही थी।

उधर जेटली ने दावा किया है कि उन्होंने ‘‘अवसरवादी”  शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। विकीलीक्स के ताज़ा खुलासे पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग शीशे के मकान में रहते हों उन्हें दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

ब्लेक ने अपने संदेश में कहा था, मिसाल के तौर पर भारत के पूर्वोत्तर में हिन्दुत्व का मुद्दा खूब चलता है, क्योंकि वहां बांग्लादेश से आकर बसने वालों मुसलमानों के लेकर स्थानीय आबादी में काफी चिंता है।

उनके अनुसार, ‘‘भारत-पाक रिश्तों में हाल में आए सुधार के मद्देनजर उन्होंने (जेटली) कहा कि हिन्दू राष्ट्रवाद अब कम असरदार हो गया है। लेकिन सीमा पार से एक और आतंकी हमला होने पर हालात फिर पलट सकते हैं।“  जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ‘अवसरवादी’ शब्द का प्रयोग नहीं किया था, या शब्द राजनयिक ने अपनी तरफ से जोड़ा होगा।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल