Wednesday, 24 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चुनाव भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत: कुरैशी

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 26, 2011, 12:54 pm IST
Keywords: चुनाव   भ्रष्टाचार   बड़ा स्रोत   कुरैशी   Corruption   Election  
फ़ॉन्ट साइज :
चुनाव भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत: कुरैशी

नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने आज कहा कि चुनाव भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत हो गया है और चुनावों के दौरान पेड न्यूज की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ।

कुरैशी ने राजधानी में एक व्याख्यान के दौरान कहा, ‘‘भारत में चुनाव आज भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा स्रोत हो गया है । देश में पेड न्यूज की घटनाएं बढ़ रही हैं । पेड न्यूज के 86 मामले हमारे नोटिस में आये हैं।

’’ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सक्षम होने का विश्वास जताते हुए सीईसी ने कहा, ‘‘मीडिया घरानों और राजनीतिक दलों के बीच की संधियां परेशान करने वाली हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले यह सांकेतिक विज्ञापन होता था लेकिन अब राजनीतिक दल और मीडिया घराने ज्यादा साहसी हो गये हैं और चुनावी घोषणा पत्र को संपादकीय के रूप में छाप रहे हैं । यह सिर्फ अनैतिक ही नहीं है बल्कि तकलीफदायक भी है और हम इस पर नजदीकी से निगाह रखे हुए हैं ।’’

कुरैशी ने चुनावों पर सरकारी खर्चे पर भी चिंता जताई और कहा कि प्रक्रिया से ‘‘भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा ।’’

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल