Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जीएसएम मोबाइल के 75 लाख नए ग्राहक

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 21, 2012, 17:17 pm IST
Keywords: GSM operator   Idea Cellular   Uninor   Vodafone Essar   MTNL   BSNL   जीएसएम आपरेटर   आइडिया सेल्युलर   यूनिनॉर   वोडाफोन एस्सार   एमटीएनएल   बीएसएनएल  
फ़ॉन्ट साइज :
जीएसएम मोबाइल के 75 लाख नए ग्राहक नई दिल्ली: जीएसएम आपरेटरों ने दिसंबर 2011 में 75.5 लाख नए ग्राहक बनाए, जिसके साथ ही देश में जीएसएम कनेक्शनों की संख्या 63.96 करोड़ हो गई है।

सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया  के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर, 2010 में 66.8 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। नवंबर में जीएसएम ग्राहकों की संख्या 63.20 करोड़ थी।

दिसंबर में आइडिया सेल्युलर ने 23.9 लाख नए ग्राहक बनाए। उसके साथ ही उसके ग्राहकों की संख्या 10.63 करोड़ हो गई। इससे पिछले महीने कंपनी ने 21.7 लाख नए ग्राहक बनाए थे।

जीएसएम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने माह के दौरान 9.60 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कुल ग्राहकों की संख्या 17.56 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि दिसंबर में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 27.46 प्रतिशत रह गई, जो नवंबर में 27.64 प्रतिशत थी।

नई दूरसंचार कंपनी यूनिनॉर ने माह के दौरान 21.2 लाख नए कनेक्शन दिए। नवंबर में कंपनी ने 18.6 लाख ग्राहक बनाए थे। दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन एस्सार ने दिसंबर में 9 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या 14.77 करोड़ हो गई। नवंबर में कंपनी ने 9.20 लाख नए ग्राहक बनाए थे।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने दिसंबर में 4.20 लाख और एमटीएनएल ने 44,664 नए ग्राहक बनाए। बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 9.25 करोड़ और एमटीएनएल की 54.4 लाख हो गई है। एयरसेल ने माह के दौरान 6,80,000 नए ग्राहक बनाए और उसके कुल उपभोक्ताओं का आंकड़ा 6.16 करोड़ पर पहुंच गया।
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल