नरेंद्र मोदी को बताया स्‍वामी विवेकानंद

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 17, 2012, 13:22 pm IST
Keywords: Narendra Modi   pro   Swami Vivekananda   image   नरेंद्र मोदी   समर्थक   स्वामी विवेकानंद   छवि     
फ़ॉन्ट साइज :
नरेंद्र मोदी को बताया स्‍वामी विवेकानंद

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी में उनके समर्थक में स्वामी विवेकानंद की छवि देख रहे हैं। गुजरात के अखबार में छपे विज्ञापन में मोदी को स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में दिखाते हुए दोनों के बीच समानताएं बताई गई हैं।

स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्रनाथ दत्ता था। विज्ञापन में एक तरफ मोदी खड़े हैं और दूसरी तरफ स्वामी विवेकानंद। मोदी के सिर पर केसरिया पगड़ी है और वे शॉल ओढ़े हुए हैं।

दोनों के बीच में विज्ञापन में लिखा है, 'यह केसरिया रंग की नदी है, जिसमें नरेंद्र (विवेकानंद) एक किनारे और दूसरे किनारे पर नरेंद्र (मोदी) खड़े हैं। आइए, हम सब राष्ट्रवाद और राष्ट्रनिर्माण की दो किनारों के बीच बहती धारा में डूब जाएं।'

विज्ञापन में आगे कहा गया है कि एक धार्मिक शख्सियत नरेंद्र ने आध्यात्मिकता का प्रकाश चारों ओर फैलाया है जबकि राजनीतिक नरेंद्र ने आम आदमी को केंद्र में रखकर विकास का प्रकाश चारों ओर फैलाया है।

विज्ञापन बीजेपी के एक जिलाध्यक्ष की ओर से प्रकाशित करवाया गया है।  लेकिन गुजरात कांग्रेस ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जाहिर की है।

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल