Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

फर्जी उड़ान घोटाला :चार पुलिस हिरासत में

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 26, 2011, 10:36 am IST
Keywords: फर्जी उड़ान घोटाला   चार पुलिस हिरासत में   चार गिरफ्तार   Four Arrested   
फ़ॉन्ट साइज :

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने फर्जी उड़ान लाइसेंस घोटाले मामले में डीजीसीए के एक अधिकार और एक पायलट समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने डीजीसीए अधिकारी प्रदीप कुमार, पायलट प्रदीप त्यागी और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक की पहचान ललित के जैन के तौर पर की गई है।

इन चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फर्जी रिकार्ड और दस्तावेज जमाकर वाणिज्यिक लाइसेंस हासिल करने वाले पायलटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीसीए ने हाल में 14 पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया था।

एक व्यक्ति तभी वाणिज्यिक विमान को उड़ाने की योग्यता हासिल करता है जब वह वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस :सीपीएल: प्राप्त करता है। एक व्यक्ति जब प्रशिक्षण के दौरान 200 घंटे की उड़ान पूरा करता है तभी उसे सीपीएल दिया जाता है।

हालांकि, 14 पायलट जिनका लाइसेंस वापस लिया गया है उन्होंने कथित तौर पर अनिवार्य घंटे तक उड़ान भरने की शर्त को पूरा नहीं किया था और राजस्थान के एक उड़ान प्रशिक्षण संस्थान से कथित तौर पर फर्जी प्रमाण पत्र हासिल किया था।

डीजीसीए प्रमुख ई के भारत भूषण ने हाल में प्रेस ट्रस्ट से कहा था कि करीब 10 हजार पायलटों का सीपीएल जांच के घेरे में है। इसके अलावा करीब 4000 एयरलाइंस पायलट ट्रेनिंग लाइसेंस (एटीपीएल) रखने वाले लोग भी जांच के दायरे में हैं।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल