Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

झारखण्ड के दो पूर्व मंत्रियों पर आरोप तय

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 20, 2011, 11:07 am IST
Keywords: Jharkhand   ED   PMLA   Enos Ekka   Hari Narayan Rai झारखण्ड   प्रवर्तन निदेशालय   पीएमएलए   एनोस एक्का   हरि नारायण राय   
फ़ॉन्ट साइज :
झारखण्ड के दो पूर्व मंत्रियों पर आरोप तय रांची: भ्रष्टाचार के मामलों में पिछले दो साल से जेल में बंद झारखण्ड के दो पूर्व मंत्रियों के खिलाफ शनिवार को धन की हेराफेरी का आरोप तय किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने एनोस एक्का और हरि नारायण राय के खिलाफ धन की हेराफेरी निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत जी.के. सिंह की अदालत में आरोप तय किया, ताकि मामलों की सुनवाई शुरू हो सके। आरोप तय किए जाते समय दोनों पूर्व मंत्री अदालत में मौजूद थे।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश वकील एस.आर. दास ने संवाददाताओं से कहा, "आरोप में अवैध तरीके से करोड़ों रुपये एकत्र किया जाना शामिल है। एक्का और राय पर आरोप है कि दोनों ने क्रमश: 13.88 करोड़ तथा 4.83 करोड़ रुपये की हेराफेरी की।"
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल