Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

स्कोडा ने पेश की रैपिड

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 16, 2011, 17:18 pm IST
Keywords: Skoda   Sedan Car 'Rapid   ' the Indian market   launched   स्कोडा   सेडान कार 'रैपिड   ' भारतीय   बाज़ार   उतारी  
फ़ॉन्ट साइज :
स्कोडा ने पेश की रैपिड

नई दिल्ली: स्कोडा ने मझोले आकार की सेडान कार ‘रैपिड’ भारतीय बाज़ार में उतारी है।

कंपनी ने दिल्ली में सी सेगमेंट की इस कार की कीमत 6.75 लाख रुपये से लेकर 9.19 लाख रुपये के बीच रखी है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के अधिकारियों को उम्मीद है कि रैपिड भारत बाज़ार में लोकप्रिय कारों में होगी।

कंपनी को उम्मीद है और यह कांपैक्ट कार फाबिया के आंकड़ों को पार कर सकती है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के विपणन प्रमुख तरूण झा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत हमारे लिये महत्वपूर्ण बाजार है।

हमारे कांपैक्ट कार फाबिया तथा सेडान लारा के बीच अंतर था।  इस अंतर को भरने के लिये हमने सी खंड में रैपिड पेश की है’।

यह कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों प्रकार के इंजनों के साथ उपलब्ध होगी।रैपिड में 1.6 लीटर का इंजन लगा है।

अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल