ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के 'सबूत'

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 08, 2011, 13:08 pm IST
Keywords: United Nations   Atomic Energy Agency   Iran   nuclear program   reports   संयुक्त राष्ट्र   परमाणु ऊर्जा एजेंसी   ईरान   परमाणु कार्यक्रम   रिपोर्ट   
फ़ॉन्ट साइज :
ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के 'सबूत' नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) इस हफ्ते ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करने वाली है जिसमें इस बात के सबूत हो सकते हैं कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है।

जिन कूटनीतिज्ञों ने आईएईए की रिपोर्ट देखी है उनका कहना है कि रिपोर्ट में ऐसे कई सबूत हैं जो यह साबित करते हैं कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम परमाणु हथियारों के लिए है न कि असैनिक उद्देश्यों के लिए।
ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ़ और सिर्फ़ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही का कहना है कि आईएईए इस हफ्ते जो भी आकड़े जारी करने वाली है वो आधारहीन और ग़लत है।

इस बीच रुस ने कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई करना एक गंभीर गलती होगी जिसके अवांछित परिणाम हो सकते हैं।

रुस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा कि कूटनीति ही ईरान की परमाणु समस्या को सुलझाने का एकमात्र उपाय है, मिसाईल हमले नहीं।

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब इसराइली राष्ट्रपति शिमॉन पेरेस ने कहा है कि ईरान पर हमला अवश्यंभावी होता जा रहा है।

आईएईए इसी हफ्ते मंगल या बुधवार को अपनी रिपोर्ट पेश करने वाला है जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अब तक का सबसे विस्तृत ब्यौरा होगा।

अन्य मध्य-पूर्व लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल