Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

आरआईएनएल ने परामर्शदाता नियुक्त किया

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 24, 2011, 16:35 pm IST
Keywords: आरआईएनएल   परामर्शदाता नियुक्त   RINL   राष्ट्रीय इस्पात निगम लि.  
फ़ॉन्ट साइज :

नई दिल्ली: राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) ने अपने अगले चरण की विस्तार योजना के लिए परामर्शदाता नियुक्त किया है। विस्तार के बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 1.1 करोड़ टन वाषिर्क हो जाएगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरआईएनएल की क्षमता फिलहाल सालाना 40 लाख टन इस्पात उत्पादन की है। इसके अलावा कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित परिसर में स्लग :धातुमल: अधारित सीमेंट संयंत्र लगाए जाने की संभावना तलाशेगी।

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘अगले चरण की विस्तार हेतु व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने हेतु परामर्शदाता पहले से ही लगे हुए हैं। विस्तार के बाद कंपनी की क्षमता विशाखापत्तनम इकाई में बढ़कर 1.1 करोड़ टन हो जाएगी।’’

बयान में कहा गया है कि कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा के दौरान इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अधिकारियों से स्लग अधारित सीमेंट संयंत्र की संभावना तलाशने और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के भागीदार आमंत्रित करने का सुझाव दिया।

अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल