Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गर्मियों में मात्र 10 मिनट में तैयार करें खरबूजा शेक

जनता जनार्दन संवाददाता , May 14, 2023, 17:52 pm IST
Keywords: खरबूजा शेक   Muskmelon Shake   शरीर डिहाइड्रेशन   पाचन तंत्र   How To Make   Summer Drink  
फ़ॉन्ट साइज :
गर्मियों में मात्र 10 मिनट में तैयार करें खरबूजा शेक खरबूजा एक मौसमी फल है जोकि पानी की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है इसलिए गर्मियों में खरबूजे के सेवन से आपका शरीर डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा रहता है. इसके साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र भी अच्छा बना रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए खरबूजा शेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. गर्मियों में इस ठंडी-ठंडी ड्रिंक को पीकर आप तुरंत ताजगी और एनर्जी से भरा महसूस करेंगे, तो चलिए जानते हैं खरबूजा स्मूदी कैसे बनाएं.

खरबूजा शेक बनाने के लिए आप सबसे पहले खरबूजा लें.

फिर आप इसको ऊपर से काटकर खरबूजे में छेद करके बीज निकाल लें.
इसके बाद आप खरबूजे से गूदा निकालकर ब्लेंड डालें.
फिर आप इसमें कंडेंस्ड मिल्क, बर्फ, पुदीना और जायफल पाउडर डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को ब्लेंड करके शेक बना लें.
अब आपका ठंडा-ठंडा खरबूजा शेक बनकर तैयार हो चुका है. 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल