Wednesday, 24 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दूसरे वनडे में इन घातक प्लेयर्स को मौका देंगे कप्तान रोहित

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 19, 2023, 22:20 pm IST
Keywords: India vs New Zealand   2nd ODI   भारत और न्यूजीलैंड   टीम इंडिया   कप्तान रोहित शर्मा   प्लेइंग इलेवन  
फ़ॉन्ट साइज :
दूसरे वनडे में इन घातक प्लेयर्स को मौका देंगे कप्तान रोहित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को दोपहर 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करेंगे. भारत ने भले ही पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी, लेकिन कीवियों ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह हारने की कगार पर आकर जीत दर्ज की थी, उससे कप्तान रोहित शर्मा भी बिल्कुल खुश नहीं थे. कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बड़ा बदलाव करते हुए एक खतरनाक प्लेइंग इलेवन उतारेंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है. 

ओपनिंग बल्लेबाज 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल उतरेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 149 गेंदों पर 208 रन ठोक दिए थे. 

मिडिल ऑर्डर 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नंबर 3 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे. विराट कोहली पिछले 5 वनडे मैचों में 3 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को बतौर नंबर 4 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे. कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 की बैटिंग पोजीशन पर मौका देंगे.

ऑलराउंडर्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शाहबाज अहमद को हर हाल में प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के अलावा नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे और शाहबाज अहमद लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग के साथ नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर टीम इंडिया को मजबूती देंगे. 

Playing 11 में होंगे ये बड़े बदलाव  

गेंदबाजी डिपार्टमेंट 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देंगे. तेज गेंदबाजों में रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को मौका देंगे. 

दूसरे वनडे मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन!

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक. 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल