शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक ठोक कर रचा इतिहास

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 18, 2023, 18:12 pm IST
Keywords: Shubman Gill   शुभमन गिल   वनडे   टीम इंडिया   Team India   न्यूजीलैंड   हैदराबाद  
फ़ॉन्ट साइज :
शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक ठोक कर रचा इतिहास

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिया है. शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं. 

शुभमन गिल का ऐसा तूफान आया

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल का ऐसा तूफान आया, जिसने कीवी गेंदबाजों को उड़ाकर रख दिया. शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इस दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 139.60 का रहा है. शुभमन गिल से पहले भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक ठोक चुके हैं. 

वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा - 264  

मार्टिन गप्टिल - 237*  

वीरेंद्र सहवाग - 219  

क्रिस गेल - 215 

फखर जमान - 210*

ईशान किशन - 210

शुभमन गिल - 208

 

रोहित शर्मा - 209

रोहित शर्मा - 208*

सचिन तेंदुलकर  - 200*

शुभमन गिल का विराट रिकॉर्ड 

शुभमन गिल ने 145 गेदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. 23 साल के शुभमन गिल ने सिर्फ 19 वनडे पारियों में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1,000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम है. फखर जमां ने 18 पारियों में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरे किए थे और उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (ODI)
1. शुभमन गिल - 208 रन, (हैदराबाद) साल 2023
2. सचिन तेंदुलकर - 186* रन, (हैदराबाद) साल 1999
3. मैथ्यू हेडन - 181* रन, (हैमिल्टन) साल 2007

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल