![]() |
कैटरीना ने बचाई नजरें तो एक्ट्रेस को टकटकी लगाए घूरते रहे रणबीर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 06, 2022, 11:39 am IST
Keywords: Ranbir Katrina Ranbir Kapoor Katrina Kaif At Event रणबीर कपूर कैटरीना कैफ Ajab Prem Ki Ghazab Kahani रणबीर और कैटरीना
![]() रणबीर कपूर के घर में इन दिनों सेलिब्रेशन का माहौल है. आलिया जल्द ही मां बनने वाली हैं और इसी खुशी में उनके घर में गोदभराई की रस्म का आयोजन भी किया गया. लेकिन सामने आई हालिया फोटोज में रणबीर और कैटरीना को यूं साथ में देखना आलिया को शायद थोड़ा रास नहीं भी आ सकता है. रणबीर और उनकी एक्स कटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिनमें दोनों साथ में नवरात्रि का फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. सितारों से सजा यह खास नवरात्रि पूजा केरल में ऑर्गेनाइज किया गया. जहां, कैटरीना और रणबीर भी शामिल हुए. सेलिब्रेशन से दोनों की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं और इनमें से एक फोटो में रणबीर अपनी एक्स कैटरीना को टक-टकी लगाए देखे जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस इवेंट में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के साथ आर माधवन और नागार्जुन जैसे साउथ स्टार भी शामिल हुए थे. रणबीर कपूर हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन के साथ नजर आए थे. रणबीर और कैटरीना के लुक की बात करें तो कैटरीना कैफ ने पीच कलर का सूट पहना था जिसमे वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर ब्लैक कलर का कुर्ता-पजामा पहना है. दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर की आखिरी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' थी, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला है. अब वह फिल्म रश्मिका मंदाना के साथ 'एनिमल' और डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में भी नजर आएंगे जिसमे उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. वहीं कैटरीना फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं. इसके अलावा वो 'मैरी क्रिसमस' में भी नजर आएंगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|