![]() |
![]() |
उत्तर प्रदेश फ्री राशन लेने वाले फर्जी कार्डधारकों पर होगा एक्शन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 18, 2022, 11:07 am IST
Keywords: CM Yogi Adityanath Fake Ration Card उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath
![]() सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को अपात्र कार्डधारकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही फर्जी कार्ड के जरिए फ्री राशन लेने वाले लोगों से रिकवरी भी की जाएगी, जिसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी अपात्र कार्डधारकों को जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद कई जिलों में सैकड़ों की संख्या में लोग फर्जी राशन कार्ड सरेंडर करने जिला पूर्ति अधिकारी के पास पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है. इसके साथ ही योगी कैबिनेट ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान मदरसों को लेकर बनी नीति को खत्म करने का फैसला किया है. इसके बाद अब नए मदरसों को सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा. हालांकि पुराने मदरसों को सरकारी मदद मिलती रहेगी. कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर फैसला लिया. बता दें कि यूपी में मौजूदा समय में 558 मदरसों को सरकारी अनुदान दी जा रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|