Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जहांगीरपुरी एक्शन पर भड़के ओवैसी

जहांगीरपुरी एक्शन पर भड़के ओवैसी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज चले बुलडोजर पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज जहां इस मामले पर सुनवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. 

AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं... ये सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सत्ता किसी की नहीं होती ये बात बीजेपी और एसपी को समझ लेनी चाहिए.

इस बीच बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा (GVL Narasimha Rao) ने भी ट्वीट करते हुए जेसीबी (JCB) की नई व्याख्या की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जेसीबी का मतलब 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड' (JCB = Jihad Control Board) है. हालांकि इस पर विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. 
अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल