Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

विजया एकादशी की तिथि जानें 26 या 27 कब रखा जाएगा व्रत?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 23, 2022, 13:07 pm IST
Keywords: Vijaya Ekadashi 2022   एकादशी व्रत   भगवान विष्णु    Vijaya Ekadashi 2022   Shubh Yog  
फ़ॉन्ट साइज :
विजया एकादशी की तिथि जानें 26 या 27 कब रखा जाएगा व्रत? हिंदू धार्मिक मान्यताओं में एकादशी व्रत को बेहद खास और अत्यंत शुभ फल देने वाला माना गया है. एकादशी का संबंध भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण से है. फाल्गुन कृष्ण की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. इस बार विजया एकादशी का व्रत 27 फरवरी को रखा जाएगा. जानते हैं विजया एकादशी के दिन बनने वाले शुभ योग और शुभ मुहूर्त के बारे में.

पंचांग के अनुसार इस बार विजया एकादशी के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. दरअसल इस दिन त्रिपुष्कर और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. ये दोनों ही शुभ योग 27 फरवरी, रविवार की सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर शुरू होंगे. सर्वार्थसिद्धि योग का समापन 28 फरवरी सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर होगा, जबकि त्रिपुष्कर योग की समाप्ति सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर होगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार इन शुभ योगों में एकादशी का व्रत रखना और पूजा करना कई गुना अधिक फल देता है. 

इस बार की एकादशी व्रत को लेकर मत भिन्नता है. कुछ लोग 26 फरवरी व्रत रखने के पक्ष में हैं. जबकि कुछ 27 फरवरी को एकादशी का व्रत रखेंगे. पंचांग के मुताबिक एकादशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी की सुबह 10 बजकर 39 मिनट से हो रही है. जबकि इसका समापन 27 फरवरी की सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर  होगा. हिंदू धर्म में एकादशी व्रत में उदया तिथि का विशेष महत्व है. ऐसे में एकादशी का व्रत 27 फरवरी को रखना ज्यादा उपयुक्त होगा. जो लोग 27 फरवरी को एकादशी का व्रत रखेंगे, उनके लिए पारण का समय 28 फरवरी को सुबह 6 बजकर 48 मिनट से 9 बजकर 06 मिनट तक है.   
अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल