Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: माँ खण्डवारी महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

चंदौली: माँ खण्डवारी महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
चंदौली: चहनियां स्थित मां खण्डवारी महिला महाबिद्यालय में बीएड सत्र के प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ । समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ0 बंशीधर पाण्डेय व संस्था के प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया । इसके पूर्व सुबह दीक्षा का कार्यक्रम हुआ.
            
स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम,संगीत,नाटक मंचन,प्रस्तुत किया गया । बेस्ट स्काउट गाइड बेस्ट टोली,बेस्ट सहयोग के साथ साथ सांत्वना पुरस्कार दिया गया । जिसमें बेस्ट टोली जी 4 सावित्री बाई फुले,जी 11 रानी लक्ष्मी बाई,एस 3 चंद्रशेखर आजाद व एस 8 बाल गंगाधर तिलक की टोली को दिया गया । बेस्ट स्काउट गाइड हिमांशु सिंह,दीपक,शाल्वी, दीक्षा व सुनैना को दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ0 बंशीधर पाण्डेय ने कहा कि स्काउट गाइड का जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है । स्काउट गाइड बहुत कुछ सीखता है । विशिष्ठ अतिथि महात्मा गांघी काशी विद्यापीठ के प्रो0 डॉ0 राहुल गुप्ता व स्काउट कमिश्नर बिरेन्द्र सिंह ने स्काउट गाइड के बेहतर जीवन के बारे में विस्तृत चर्चा किया. 
           
समारोह में मुख्य प्रशिक्षक परमहंस सिंह,निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह, महेंद्र कुमार,पुनीता कुमारी,डॉ0 अशोक सिंह, सीमा सिंह, अमरजीत यादव,उमेश चन्द्र यादव,सलीम सिद्धकी,अनुज पटेल,लवकुश पाण्डेय,जय प्रकाश,राहुल गुप्ता,नरेंद्र कुमार,शाल्वी,शालू कुमारी,ज्योति कुमारी,दीक्षा कुमारी संजू, बैष्णवी आदि उपस्थित थे । अध्यक्षता प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह,स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत तिवारी व धन्यबाद ज्ञापित निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने किया.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल