Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण बहुत खास है

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 01, 2021, 17:04 pm IST
Keywords: Scorpio Zodiac   Jyeshta Nakshatra   Solar Eclipse 2021   सूर्य ग्रहण 2021   ज्येष्ठा नक्षत्र   सूर्य केतु  
फ़ॉन्ट साइज :
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण बहुत खास है

नई दिल्ली: सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर, शनिवार को लगने जा रहा है. यह 2021 का आखिरी ग्रहण होगा. भारतीय समय के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण सुबह 10.59 से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 07 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिष के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण ज्येष्ठा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में लगेगा. ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण बहुत खास है. दरअसल इस सूर्य ग्रहण में सूर्य का केतु के साथ संयोग होगा. इसके अलावा चंद्रमा और बुध भी एक साथ आ रहे हैं. सूर्य-केतु के साथ आने से दुर्घटनाओं की संभावना बनेगी. ज्योतिषियों के मुताबिक सूर्य-केतु के योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. जानते हैं किस राशि वालों को सावधान रहना होगा. 

मेष- मेष राशि वालों को दुर्घटना से बचना होगा. साथ ही सेहत को लेकर भी सावधान रहना होगा.  

वृषभ- वृषभ राशि वालों को सतर्क रहना होगा. इसके अलावा शादीशुदी जिंदगी को लेकर भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

मिथुन- इस राशि के जातकों को यह ग्रहण राहत देगा. बाधाएं खत्म होंगी. 

कर्क- कर्क राशि वालों की मानसिक स्थिति और सेहत बिगड़ सकती है.  

सिंह- इस राशि वालों की चिंताएं खत्म होंगी. साथ ही किसी बड़े विवाद से छुटकारा मिलेगा.    

कन्या- कन्या  राशि वालों के रुके हुए कार्य पूरे होंगे. साथ ही सेहत अच्छी रहेगी. 

तुला- तुला राशि वालों को पारिवारिक जीवन में समस्या आएंगी. दुर्घटना की संभावना है. जिससे बचकर रहना होगा.  

वृश्चिक- किसी कार्य में  निर्णय सोच-समझकर लेना होगा. जल्दबाजी में निर्णय लेना नुकसानदायक हो सकता है.  

धनु- किसी बड़े अपमान का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा दुर्घटना से भी सतर्क रहना होगा.  

मकर- इस राशि वालों को इस ग्रहण से जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन होगा. जिससे लाभ की संभावना प्रबल है. 

कुंभ- कुंभ राशि वालों को किसी बड़े काम में सफलता मिलेगी. साथ ही अपनों से लाभ आर्थिक की लाभ की भी संभावना है. 

मीन- वैवाहिक जीवन या इससे जुड़े मामलों पर सावधानी रखनी होगी. इसके साथ ही कोई भी निर्णय सोच समझकर लेना होगा. 

अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल