![]() |
![]() |
करतारपुर पहुंच सिद्धू ने इमरान खान के लिए कही ऐसी बात
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 20, 2021, 14:05 pm IST
Keywords: Navjot Singh Sidhu Congress News Charanjit Singh Channi Rahul Gandhi CM Charanjit Singh Channi Kartarpur News Kartarpur Punjab Election करतारपुर
![]() पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नवजोत सिंह सिद्धू आज (शनिवार को) पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पहुंचे. वहां पहुंचकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) मेरे बड़े भाई हैं. जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पीएमयू के सीईओ मुहम्मद लतीफ से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान उनके बड़े भाई हैं सिद्धू ने कई बार किया है पाकिस्तान का गुणगान गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी कई प्रो पाकिस्तान बयान दे चुके हैं. इतना ही नहीं सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे. विपक्षी पार्टियां भी सिद्धू के पाकिस्तान समर्थित रवैये से उनके ऊपर हमलावार रहती हैं. इस बीच एक बार फिर से सिद्धू के इस बयान से विपक्ष को उनके ऊपर हमला करने का मौका मिल गया है. नवजोत सिंह सिद्धू पहले 18 नवंबर को पाकिस्तान के करतारपुर जाने वाले थे लेकिन गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें अनुमति नहीं दी थी और सिद्धू का नाम तीसरे जत्थे के तीर्थयात्रियों की लिस्ट में शामिल कर दिया था. इससे पहले गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करतारपुर पहुंचे थे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|