Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

हम लैपटॉप के साथ बुलडोजर भी चला लेंगे: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 07, 2021, 20:32 pm IST
Keywords: Ambedkar Nagar   Akhilesh Yadav   SP   BJP   भारतीय जनता पार्टी   मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  
फ़ॉन्ट साइज :
हम लैपटॉप के साथ बुलडोजर भी चला लेंगे: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ: समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए दावा किया कि इस बार चुनाव में पिछड़ों का 'इंकलाब' होगा और 22 में बदलाव होकर रहेगा. सपा प्रमुख ने रविवार को अंबेडकर नगर जिले में आयोजित 'जनादेश महारैली' को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके क्षेत्र में भाजपा बचने वाली नहीं है, जब लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, त्रिभुवन दत्त (पूर्व सांसद) और राम प्रसाद चौधरी (पूर्व मंत्री) साथ खड़े हों, तो भाजपा बचने वाली नहीं है. यह जनसैलाब इतिहास लिखने वाला है.'

इस रैली में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने विधिवत सपा में शामिल होने की घोषणा की. वर्मा और राजभर ने 25 अक्टूबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे 7 नवंबर को अंबेडकर नगर की रैली में सपा की सदस्यता लेंगे. लालजी वर्मा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से तथा राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं. इन दोनों ही नेताओं को कभी बसपा प्रमुख मायावती का बहुत करीबी माना जाता था.

आपको बता दें कि राजभर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और वर्मा राज्य विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता थे. दोनों ही वर्ष 2007 से 2012 तक रही बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. पंचायत चुनाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने दोनों नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाते हुए दल से बाहर कर दिया था. रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर बने अंबेडकर नगर जिले और डॉक्टर लोहिया की जन्म भूमि से यह संदेश पूरे देश में जा रहा है और अगर इन दोनों महापुरुषों की विचारधारा के रास्‍ते पर निकल पड़ें तो दोनों की विचारधारा भारत के सपने को पूरा कर सकती हैं.

इस रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'जहां जाति और धर्म में लोगों को बांटा जा रहा है, वहां अंबेडकर के संविधान पर चलकर समतामूलक समाज के सपने को पूरा किया जा सकता है.' लोकसभा चुनाव में बसपा से सपा के गठबंधन की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'अभी कुछ दिन पहले हमने कोशिश की थी कि लोहिया और अंबेडकर की विचारधारा एक हो जाए, लेकिन हम उसमें सफल नहीं हुए, परंतु मैं कह सकता हूं कि जिस तरह दूसरे दलों के लोग आ रहे हैं, उससे भाजपा का सफाया होना तय हो गया है.'


अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (लखनऊ-गाजीपुर) और समाजवादी सरकार में बनी आगरा एक्सप्रेस वे (आगरा-लखनऊ) की तुलना करते हुए कहा, 'सरकार के लोगों को जहां बुलडोजर चलाना चाहिए था वहां नहीं चलाया. अगर सड़क पर सही तरीके से बुलडोजर चला होता तो यह (पूर्वांचल एक्सप्रेस वे) सड़क आगरा-लखनऊ से भी बेहतर होती, इतनी खराब न बनती. जिस समय बुलडोजर चलाना था उस समय पता नहीं क्या कर रहे थे. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 'बाबा मुख्‍यमंत्री इसलिए छात्रों को लैपटॉप नहीं बांटे क्योंकि उन्‍हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है, हम तो समाजवादी लोग हैं लैपटॉप चला लेंगे और समय पड़ेगा तो बुलडोजर भी चला लेंगे.'

समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी लोगों ने काम करके दिखाया था, लेकिन जबसे यह सरकार UP में आई है तबसे सिर्फ अन्याय बढ़ा और किसानों को धोखा दिया गया है.' 

इसके अलावा अखिलेश ने सवाल किया कि क्‍या किसान इस बात को भूल जाएंगे कि ‘तीन इंजन’ वाली सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का काम किया है. अखिलेश ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार के अलावा लखीमपुर खीरी के सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' को ‘तीसरा इंजन’ बताया जिनके बेटे को किसानों को कुचलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल