Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को अगले दो टी 20 विश्व कप के लिए भारत का कप्तान बनाना चाहिए. गावस्कर ने साथ ही कहा कि वह लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को टी 20 प्रारूप का उपकप्तान बनने के रूप में अपनी पसंद के तौर पर देखते हैं.

गावस्कर ने कहा, "मेरे ख्याल से अगले दो विश्व कप के लिए रोहित कप्तान होने चाहिए. आप ऐसा कह सकते हैं क्योंकि विश्व कप लगातार होने हैं. एक अगले महीने होना है और दूसरा अगले साल होना है. आप ऐसे समय ज्यादा कप्तान नहीं बदलना चाहेंगे. इन दोनों टी 20 विश्व कप के लिए कप्तान के रूप में रोहित मेरी पसंद होंगे."

रोहित की कप्तानी में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी और एशिया कप जीता था. गावस्कर ने इसके साथ ही टीम के उपकप्तान के रूप में राहुल और पंत का नाम लिया.

रोहित का कप्तान बनना तय

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगले महीने शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल