पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भवानीपुर में कहा-बीजेपी झूठ बोलती है कि?

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 22, 2021, 19:11 pm IST
Keywords: Bhabanipur By Election   Election   Bhabanipur News   West Bengal   पश्चिम बंगाल  
फ़ॉन्ट साइज :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भवानीपुर में कहा-बीजेपी झूठ बोलती है कि?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की इजाजत नहीं देते हैं, वो 'जुमला पार्टी' है. ममता बनर्जी भवानीपुर से विधानसभा उप चुनाव लड़ रहीं हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल और वाम मोर्चा के श्रीजीब विश्वास से है.

ममता ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे. भारत एकजुट रहेगा...गांधी जी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतम बुद्ध, जैन... देश में सब एक साथ रहेंगे. हम भारत को किसी को बांटने नहीं देंगे.''

उन्होंने इकबालपुर में कहा, ''अगर मैं चुनाव नहीं जीती तो राज्य का मुख्यमंत्री बदल जाएगा. इसलिए मेरे लिए जीत जरूरी है. आप वोट जरूर दें क्योंकि मेरे लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है.''

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं. अब उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना होगा.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल