विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को पहुंचाई मदद

विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को पहुंचाई मदद
चंदौली: गंगा का रौद्र रूप प्रयागराज और वाराणसी में बढ़े जलस्तर के बाद देखने को मिला जहां पड़ोसी जिले चन्दौली के भी कुछ गांव इसकी जद में आ गए इसी को देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ से प्रभावित आम जनमानस के बीच उपस्थित होकर राहत सामग्री और भोजन पैकेट बाट रहे है विधायक सुशील सिंह ने धानापुर के ग्राम नरौली प्रहलादपुर पपरौल व राहत शिविर हिंगुतगढ़ का दौरा किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार द्वारा राहत शिविर में 52 लोगों को भोजन सामग्री का विवरण किया जिसमें 10 किलो चावल 10 किलो आटा 2 किलो दाल 1 किलो रिफाइंड तेल 2 किलो भुजा चना बिस्कुट नमक मिर्च धनिया पाउडर माचिस मोमबत्ती बच्चों को  वितरण किया गया पशुओं को भूसा भी वितरण किया गया
 
इसके अलावा विधायक सुशील सिंह ने अपने तरफ से ग्राम सभा प्रहलादपुर में 252 लोगों को भोजन पैकेट वितरण किए और पैकेट में आलू चना प्याज बिस्कुट नमकीन, गुड़, लाई, मोमबत्ती  तेल, हल्दी मसाला इत्यादि सामान दिए और इस दौरान उन्होंने लोगों से बात किए अन्य समस्याओं से बाबत जानकारी ली.
 
इस मौके पर अजय मिश्रा उप जिलाधिकारी सकलडीहा,अजय सिंह प्रमुख धानापुर, अम्बरीष सिंह भोला, संजय यादव प्रधान पसहटा,मृत्युंजय सिंह दीपू त्रिलोकी सिंह,अरुण अवस्थी, यदुवेन्द्र यादव, रमेश त्रिवेदी, मिंटू प्रधान प्रहलादपुर उपस्थित रहे.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल