दिल्ली में कई सप्ताह बाद कोरोना के 5 हजार से कम नए मामले आए

जनता जनार्दन संवाददाता , May 17, 2021, 17:22 pm IST
Keywords: कोरोना की चेन   मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल   दिल्ली स्वास्थ्य विभाग   Corona   CM Delhi News  
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली में कई सप्ताह बाद कोरोना के 5 हजार से कम नए मामले आए

नई दिल्लीकोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली के लिए राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,524 नए मामले आए हैं. यह पांच अप्रैल के बाद सबसे कम केस है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 10,918 मरीज ठीक हुए हैं. शहर में संक्रमण की दर 8.42 फीसदी पर पहुंच गई है.

अब तक 13,98,391 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,20,496 मरीज ठीक हो चुके हैं. 21,846 मरीजों की जान गई है और इस समय 56,049 लोगों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में करीब 70,000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 91,500 लोग रिकवर हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के 6456 नए मामले आए थे. इससे पहले शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए.

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता.

दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था और इसकी अवधि चौथी बार बढ़ाई है. राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. 

अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल