Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोविड-19 की पहचान के लिए सैयदराजा में, हर घर निगरानी अभियान टीम जायेगी

जनता जनार्दन संवाददाता , May 14, 2021, 18:11 pm IST
Keywords: Town Area Saiyadraja   Saiyadraja   Saiyadraja News   Town Area News   Saiyadraja Chandauli  
फ़ॉन्ट साइज :
कोविड-19 की पहचान के लिए सैयदराजा में, हर घर निगरानी अभियान टीम जायेगी
चंदौली: कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में कॉन्टेस्ट ट्रेसिंग और व्यापक अस्तर पर जांच अभियान जारी है इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घर घर निगरानी का विशेष अभियान शुरू कर दिया है, आज से ही आशा कार्यकताओं को रोजाना घरो में स्क्रिनिंग और लक्षण युक्त रोगियों की पहचान का जिम्मा दिया गया है। इस अभियान में 10 टीम लगाई गई है।
 
जिसमे 6,टीम के प्रभारी शांति रॉय,व 4,टीम के प्रभारी नूतन श्रीवास्तव हैं इस दौरान सर्दी,जुखाम,खाँसी, बुखार,आदि के लक्षण मिलने पर मरीजो को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी.
 
चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल व अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के बारे में जागरूकता के साथ-साथ सफाई भी,दवाई भी,कड़ाई भी और दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी का संदेश दिए.
 
चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल ने आवश्यक सामग्री सेनेटाइजर,मास्क,ग्लब्स आशा व मेडिकल टीम को देकर रवाना किये.
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल