पुदुचेरी में BJP के हाथ लगेगी बाजी या लौटेगी UPA

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 30, 2021, 4:33 am IST
Keywords: Exit Poll   STATE Election   Exit Poll 2021   State Election Exit Poll  
फ़ॉन्ट साइज :
पुदुचेरी में BJP के हाथ लगेगी बाजी या लौटेगी UPA

पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग हुई और इस केंद्रशासित प्रदेश की 30 सीटों पर एक चरण में चुनाव हुआ. राज्य में 81.64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी और अब 2 मई को इसके नतीजे आएंगे. आज एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के जरिए आप 2 मई से पहले ही सटीक अनुमान जान पाएंगे कि यहां किसकी सरकार बनने जा रही है. 

पुड्डुचेरी में विधानसभा का कार्यकाल आठ जून को खत्म हो रहा है. 30 सीटों वाली पुदुचेरी विधानसभा के लिए 2016 में हुए चुनाव में कांग्रेस नीत यूपीए ने जीत हासिल की थी पर इस बार तस्वीर बदलती दिख रही है. एआईएनआरसी और बीजेपी के गठबंधन एनडीए को यहां इस बार बहुमत मिलने की संभावना है. बता दें कि अल्पमत में आने के कारण 23 फरवरी को पुड्डुचेरी की यूपीए की सरकार गिर गई थी. 

किसको कितनी मिल सकती हैं सीट्स - (सीट रेंज)
पुड्डुचेरी में सत्ताधारी कांग्रेस नीत यूपीए को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है और इस तरह ये बहुमत की दौड़ से बाहर हो सकती है. बीजेपी, एआईएनआरसी और एडीएमके वाला एनडीए इस चुनाव में 19 से 23 सीटें हासिल कर सकता है और सत्ता की गद्दी पर काबिज हो सकता है. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है. 

सीटों पर किसको कितना फायदा -नुकसान 
औसत के आधार पर देखा जाए तो इस बार यूपीए (कांग्रेस + डीएमके) को 8 सीटें मिल सकती हैं जबकि पिछली बार इन्हें 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लिहाजा 2016 की तुलना में इन्हें 9 सीटों का नुकसान हो रहा है. एनडीए (एआईएनआरसी+बीजेपी+डीएमके) के खाते में औसत 21 सीटें जा सकती हैं और 2016 की 12 सीटों के आधार पर इन्हें 9 सीटों का फायदा हो रहा है. अन्य जस के तस हैं और इन्हें पिछली बार की तरह 1 सीट मिल सकती है.

वोट शेयर (2016 बनाम 2021)
2021 में यूपीए को 34.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि 2016 में इन्हें 39.5 फीसदी वोट मिले थे यानी 5.3 फीसदी वोट इस गठबंधन के घट गए हैं. एनडीए को इस बार 47.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि 2016 में 30.5 फीसदी वोट प्रतिशत मिला था तो इस अलाइंस को 16.6 फीसदी वोट शेयर बढ़ता दिख सकता है. अन्य की बात करें तो इस बार 18.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि 2016 में 30 फीसदी वोट हासिल किए थे तो इनके वोट शेयर में 11.3 फीसदी की कमी होती दिख रही है.

नोट- बंगाल में 8 चरण की वोटिंग आज खत्म हुई है जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो गई थी. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में एक लाख 88 हजार 473 मतदाताओं की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 83 हजार वोटर शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन फीसदी है.


अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल